"The Well Project" परियोजना के प्राथमिक लक्ष्यों में से एक सूचना और शिक्षा के माध्यम से एचआईवी/एड्स की रोकथाम कर इसके विश्वभर में हो रहे घटनाक्रम को बदलना है। वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं में बड़ी संख्या में भारतीय होने के कारण से , उनके सुलभ उपयोग हेतु , हमने अपनी कई लोकप्रिय फैक्टशीट का हिंदी अनुवाद कर उन्हें वेबसाइट पर प्रकाशित करना शुरू कर दिया है I हम निरंतर नए अनुवादित फैक्टशीट इस कड़ी में जोड़ रहे है I इनका लाभ लेने के लिए कृपया इस वेबसाइट को देखते रहे I
हमारे फैक्टशीट न केवल ऐसी महिलाओं और लड़कियों के लिए है जो एचआईवी के साथ रह रही है या HIV ग्रसित हो सकती है, अपितु एचआईवी के साथ रहने वाले पुरुषों , स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, परिवार के सदस्यों, और दोस्तों के लिए भी अत्यंत उपयोगी हैं I इन फैक्टशीट्स को एक सहायक और सशक्तिकरण के माहौल में पूरे विश्व के वाचकों के समक्ष प्रस्तुत करने का हमारा दृढ प्रयास है ताकि महिलाओं में एचआईवी /एड्स के लिए जिम्मेदार कलंक , अज्ञानता तथा असमानता को मिटाया जा सके I